रविवार, 4 मई 2008

VANGMAY.COM (kabir Ank कबीर विशेषांक ): सम्पादकीय

VANGMAY.COM (kabir Ank कबीर विशेषांक ): सम्पादकीय

गुरुवार, 10 जनवरी 2008

जादु है या नहीं

आइये इन साहब से जानें जादु का औचित्य है या नहीं।

जादु क्या है

जादु क्या है,क्या आप जानते हैं कि जादु क्या है,इसका अस्तित्व है या नहीं,कितना सच कितना झूठ,यदि उत्तर मालुम है तो बतायें या फिर इंतजार करें मेरी अगली पोस्ट का।

रविवार, 9 दिसंबर 2007

बहत्तर का जादु

72 का जादु को जाने
यह जानने के लिए कि आपका पैसा चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितनी तेजी से दुगुना होगा, सिर्फ 72 की संख्या को ब्याज दर से भाग दे दें।
यदि आपने अपना धन नौ प्रतिशत की दर से निवेश किया है तो 72/9 यानी आठ साल मे दुगुना होगा।
यदि आपने अपना धन नौ दशमलव पाँच प्रतिशत की दर से निवेश किया है तो 72/9.5 यानी सात साल पाँच माह मे दुगुना होगा।
है न जोरदार जादु।

गुरुवार, 13 सितंबर 2007

जादु शब्दो का


चिट्ठाजगत अधिकृत कड़ी

हीन्दी शब्द का जादु देखिये
इस शब्द को ध्यान से देखें
मारो मत जाने दो,
क्या पता चला- मारो,मत जाने दो,
या फिर- मारो मत, जाने दो,
एक ही शब्द के दो भिन्न-भिन्न अर्थ हैं,
यदि लिखने मे अल्पविराम भुल जायँ
तो अर्थ का अनर्थ हो जाए ।

शुरू अल्लाह के नाम से

शिर्षक देख कर यह न समझें कि मै कोई जादु दिखाने वाला हुँ। हाँ, मै आपको दिखाउगाँ हिन्दी शब्दो का जादु। दुनियाँ अजीबो-गरिब है,आप यहाँ तक पहुचे शब्दों के जादु से ही न, कैसा लगा जादु जरूर बतायेँ। ईस ब्लाग को शुरू करने का मकसद है मै आप तक उन विषयों को लेकर आऊँ जो हिन्दी ब्लागों मे अब तक नहीं दिखा ।